
सनातन की उत्पत्ति


ब्रम्हाण्ड के साथ ही सनातन की उत्पत ्ति
अरबों साल पहले ब्रह्मांड नहीं था, सिर्फ अंधकार था, अचानक एक बिंदु की उत्पत्ति हुई, फिर वह बिंदु मचलने लगा, फिर उसके अंदर भयानक परिवर्तन आने लगा, इस बिंदु के अंदर ही होने लगे विस्फोट, शिवपुराण मानता है कि नाद और बिंदु के मिलन से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई।
"" नाद अर्थात ध्वनि और बिंदु अर्थात प्रकाश ""
इसे अनाहत या अनहद (जो किसी आहट या टकराहट से पैदा नहीं) की ध्वनि कहते हैं, जो आज भी सतत जारी है, इस ध्वनि को हिंदुओं ने ॐ के रूप में व्यक्त किया है, ब्रह्म प्रकाश स्वयं प्रकाशित है।
!! परमेश्वर का प्रकाश !!
यही ॐ की उत्पत्ति के साथ ही सनातन की उत्पत्ति हो गयी।
Activities


सनातन धर्म
अपने धर्म के बारे में सनातनीयों को जागरूक रखना और धर्म की रक्षा करना।
सनातन सात्विक बोर्ड
सनातनियों के जीवन - यापन, खान - पान में सुधार करना।
सनातन प्रमाणपत्र प्राधिकरण
सनातन धर्म को मानने वालों को प्रमाणपत्र प्रदान करना।
Bringing Change
आप सभी देश वासियों से निवेदन है कि सनातन बोर्ड द्वारा सनातन सात्विक सर्टिफिकेशन अथॉरटी द्वारा प्रमाणित सामान ही प्रयोग करे।जो 100% शुद्ध होगा।
